प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कथारा 4 नंबर कॉलोनी निवासी कथारा कोलियरी के पूर्व कामगार व् स्थानीय पत्रकार के पिता राम विशुन नोनिया उर्फ दुखी नोनिया का बीते 25 मई को निधन हो गया। वे 70 वर्ष के थे।उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर देखा जा रहा है। उनके आकस्मिक निधन पर जगह जगह शोकसभा का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार स्व. नोनिया प्रत्येक दिन की तरह सुबह टहलने के क्रम में अचानक गिर गये। सूचना के बाद परिजनों और सहयोगियों द्वारा उन्हें सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के क्रम में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने हृदयाघात के कारण निधन होना बताया।
बताया जाता है कि स्वर्गीय नोनिया वर्ष 2013 में अवकाश प्राप्त हुए थे। वह अपने पीछे पत्नी पुत्र और पुत्रवधू को छोड़ गए। उनके निधन पर बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, आदि।
सीएस प्रसाद, सुजीत मिश्रा, देवाशीष आस, अर्जुन चौहान, भीखम कुमार सहित नागरिक मंच कथारा के तपेश्वर चौहान, देवेंद्र यादव, एमएन सिंह, विजय यादव, सोनू मिश्रा, मुकेश गिरी, अश्वनी कुमार आदि ने शोकसभा आयोजित कर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
जानकारी के अनुसार तेनुघाट में एक शोक सभा आयोजित कर पत्रकार के पिता स्व. नोनिया के आकस्मिक निधन पर शोक सभा की गई। शोक सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ता सह पत्रकार सुभाष कटरियार ने बताया कि दिवंगत राम विशुन नोनिया बीते 25 मई की सुबह उठे और टहलने के क्रम में उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई।
बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वह काफी मिलनसार थे। वे अपने पीछे अपनी पत्नी राजमानिया देवी, अपने पुत्र पप्पू चौहान सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। दिवंगत नोनिया की आत्मा की शांति के लिए तेनुघाट में 2 मिनट का मौन धारण कर भगवान से प्रार्थना की गई।
शोक सभा में वरीय अधिवक्ता सह पत्रकार हरिशंकर प्रसाद, बिरेंद्र प्रसाद, वैद्यनाथ शर्मा, रतन कुमार सिन्हा, रमेंद्र कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार, मिथलेश कुमार, मुकेश कुमार, सबा अंसारी, समीरुद्दीन अंसारी, वेंकट हरी विश्वनाथन, संजय कुमार, मंटू राम, सहुद अंसारी सहित कइ अधिवक्ता एवं पत्रकारगण मौजूद थे।
153 total views, 1 views today