प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सुप्रसिद्ध कब्बाली गायक सईद साबरी का निधन बीते 7 जून की शाम को 59 वर्ष की आयु में हृदयगति रुकने से हो गया। दिवंगत कब्बाल साबरी ने स्वर कोकिला लता मंगेसकर (Lata Mangeshkar) के साथ यादगार गाने के लिए खासतौर पर मशहूर थे।
उनके निधन पर मेघदूत रेडियो लिशनर्स क्लब बेरमो की ओर से 8 जून को ऑनलाइन शोक-संवेदना उनके परिवार को भेजी गई। मरहूम साबरी ने लता मंगेसकर सहित कई गायकों के साथ फिल्मी गानों को अपनी आवाज दिया है। उनके द्वारा कब्बाली गान में ‘एक मुलाकात जरूरी है सनम, ‘देर न हो जाएं कहीं आदि काफी लोकप्रिय व कर्णप्रिय रहा है। उनके प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करने वालों में लिशनर्स क्लब के उपाध्यक्ष बेरमो से अजित जायसवाल, बिजय छाबड़ा, रांची से नौशाद परवाना, बोकारो से अंजलि सोरेन, दिल्ली से रमेश सिन्हा, गुजरात से चांदनी पटेल, लुधियाना से अध्यक्ष मंजीत छाबड़ा, नैनु छाबड़ा, बीनू छाबड़ा आदि के नाम शामिल हैं।
दूसरी ओर लिशनर्स क्लब के पदाधिकारियों ने 8 जून को मशहूर फिल्म अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया एवं शिल्पा शेट्टी को उनके जन्मदिन की बधाई संदेश प्रेषित किया है।बता दें कि अभिनेत्री डिम्पल आज 64 वर्ष की हुईं तथा शिल्पा 46 वर्ष की।
253 total views, 1 views today