युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। ग्लोबस एडूकेशन फाऊंडेशन की ओर से 22 सितंबर को विश्व शांति दिवस के अवसर पर झारखंड की राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर स्थित सृजन हेल्प मुखबधिर एवं मंदबुद्धि आश्रम में संवेदना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्लोबस एजुकेशन फाऊंडेशन के निदेशक गौरव राजपूत उपस्थित थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, सृजन हेल्प की संचालिका गुंजन गुप्ता आदि कई गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि दुनिया में शांति बनाए रखने के लिए जरूरी समझ और सद्भावना पर जोर देने के लिए विश्व शांति दिवस मनाया जाता हैं। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया में प्रेम, भाईचारा और शांति को बनाए रखना है।
इस अवसर पर सृजन हेल्प के स्पेशल बच्चों के बीच शिक्षण सामग्रियों का वितरण किया गया। यहाँ गोपाल सिंह, एसएस सिंह, आरती रानी, सौरभ कुमार आदि कई गणमान्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी अमन ने दी
149 total views, 1 views today