प्रहरी संवाददाता/बोकारो। कोयला खदान शिक्षक मोर्च इसीएल के अध्यक्ष ईश्वरी लाल के आकस्मिक निधन की खबर के बाद पुरे कोयलाचंल के शिक्षकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। शिक्षक ईश्वरी लाल का ईलाज पटना में चल रहा था। जहां उनका निधन बीते 21 जुलाई को हो गया। उनकी मृत्यू का कारण पैसे के अभाव में अच्छा ईलाज न मिल पाना बताया जाता है।
बताया जाता है कि ईसीएल में पिछ्ले चार माह से ईसीएल अनुदानित विद्यालयों के शिक्षकों को अनुदान का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे शिक्षकों के समक्ष घोर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।
शिक्षक ईश्वरी लाल के निधन की सूचना मिलने के बाद बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के संडेबाजार बाजार बेरमो स्थित शिशु विकास विधालय में 23 जुलाई को शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दिवंगत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया।
शोक सभा का संचालन कोयला खदान शिक्षक मोर्च बोकारो करगली क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष मो. असलम ने किया। यहां शोक व्यक्त करनेवालों में कोयला खदान शिक्षक मोर्च के केन्द्रीय उपाध्यक्ष एवं उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक आर ए सिंह सहित शिक्षक नयन बनर्जी, शतीश्वर गोप, शैयद सरफराज हुसैन, रंभा सिंह, ममता सिन्हा, तनुजा खातुन, उमा बर्मन, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, संजीव कुमार, शशि बाला शर्मा सहित कई विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल थे।
217 total views, 1 views today