प्रहरी संवाददाता/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के बेरमो कोयलांचल के कद्दावर नेता प्रमोद सिंह तथा सूर्यपत सिंह के आकस्मिक निधन को लेकर 11 फरवरी को शोकसभा का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित राकोमसं कथारा क्षेत्रीय कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्व. प्रमोद सिंह तथा दिवंगत सूर्यपत सिंह उनके पिता तुल्य थे। उनसे मजदूर हित में किए जानेवाले कई अहम जानकारी उन्हें समय समय पर उन्हें मिलता था। उनके निधन के बाद बेरमो कोयलांचल में दशकों तक एक खालीपन रहेगा, जिसकी भरपाई करना असंभव सा है।
इस अवसर पर उपस्थित तमाम कामगार साथियों ने दोनों दिवंगत नेताओं के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
शोक सभा में राकोमसं क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह, किशुन मंडल, अंजनी सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, आदि।
उमेश्वर प्रसाद सिंह, हरेंद्र सिंह, राजीव सिंह, मोहम्मद यूसुफ हुसैन, राजेंद्र मिश्रा, पवन सिंह, एसएन रेड्डी, रिंटू सिंह, मोहम्मद कुर्बान, कन्हाई चौहान, अनिल शर्मा, मोहम्मद सदीक, तपेश्वर राम, कृष्ण हरी, मोचीराम खटाई, सोमू रेड्डी, अनिल शर्मा, उमाशंकर तिवारी, रंजीत मंडल, पितांबर बेहरा, प्रफुल प्रधान आदि शामिल थे।
135 total views, 1 views today