प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। आज हम सभी ने अपना अभिभावक, झारखंड ने एक आंदोलनकारी और राज्य की जनता ने एक लोकप्रिय नेता खो दिया। उक्त बाते बोकारो जिला के हद में तेनुघाट डिग्री कॉलेज के प्राचार्य सुदामा तिवारी ने 6 अप्रैल को राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर कॉलेज में आयोजित शोक सभा में कही।
इस अवसर पर प्राचार्य तिवारी ने कहा कि झारखंड आंदोलन में स्व. महतो की महत्वपूर्ण भूमिका था। राज्य की जनता की सेवा के लिए वे हमेशा उपलब्ध रहते थे। मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखंड सरकार का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी।
शोक सभा में प्रोफेसर श्रीकांत प्रसाद, प्रोफ़ेसर महावीर यादव, प्रोफेसर एसके महाराज, प्रोफेसर प्रेमसागर प्रसाद, प्रोफ़ेसर धनंजय रविदास, प्रोफेसर रावण मांझी, प्रधान सहायक काजल मुखर्जी, शंकर सिंह, प्रमोद कुमार, विनय कुमार यादव, प्रेम चंद्र रजक, मुन्ना लाल सोनी, अभिषेक कुमार, सुनील राम सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
136 total views, 1 views today