प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला के हद में बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एक मई को शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में मृतात्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने बताया कि जिला के हद में झरियागादी निवासी विशाल यादव की सात वर्षीय बच्ची अनामिका विद्यालय में प्रभात कक्षा की छात्रा थी। बीते 30 अप्रैल को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान वह परलोक गमन कर गई। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार बच्ची की आकस्मिक मृत्यु से मर्माहत है।
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस दुख की घड़ी में बच्ची के परिवार वालों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें और मृतात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोक सभा में बच्चे एवं समस्त आचार्य दीदी उपस्थित थे।
297 total views, 1 views today