प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार स्थित शिशु विकास विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक रूपेश केसरी के असामयिक निधन पर 23 फरवरी को विद्यालय परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में बुद्ध अंबेडकर शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष, विद्यालय के निदेशक, कोयला खदान शिक्षक मोर्चा सीसीएल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, बुद्धिजीवी तथा शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
शोकसभा के अवसर पर उपस्थित जनों द्वारा सर्वप्रथम दिवंगत केसरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, जबकि कार्यक्रम के समापन से पूर्व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष ब्रिज बिहारी पांडेय ने कहा कि दिवंगत केसरी के अमूल्य योगदानों को भूलना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल काम होगा। उनके निधन से खासकर विद्यालय को अपूरणीय क्षति हुई है। इसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। उन्होंने सीसीएल अनुदानित शिक्षकों के लिए आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु शिक्षक सहयोग कोष बनाने पर बल दिया।
विद्यालय के निदेशक राम अयोध्या सिंह ने कहा कि यह बात किसी से छुपी नहीं है कि बच्चों को अहम शिक्षा देकर राष्ट्रहित तथा सामाज हित में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शिक्षकों की स्थिति वर्तमान में क्या है। वर्तमान में सीसीएल प्रबंधन अपने स्तर से सहयोग करने से पीछे हट रहा है। इसके लिए हम सबो को न्यायालय में दायर याचिका पर केंद्रित होकर कम से कम अपने हक और अधिकार के लिए एकजूटता का परिचय देना होगा। उन्होंने कहा कि दिवंगत रूपेश केसरी उनके विद्यालय के स्तंभ थे। उनके निधन से पूरा विद्यालय परिवार आहत है।
मोर्चा अध्यक्ष प्यारे लाल यादव ने कहा कि सीसीएल अनुदानित विद्यालयों के शिक्षकों से अपेक्षा करते हैं कि दिवंगत के परिवार को अपने स्तर पर जो भी बन पड़े सहयोग करें, ताकि परिवार को यह ना लगे कि वह अकेले हैं। उन्होंने दिवंगत के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही शिक्षकों को समाज द्वारा सहयोग करने की जरूरत है।
मौके पर जगत प्रहरी के बिहार-झारखंड ब्यूरो प्रमुख एस. पी. सक्सेना, कथारा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार यादव, रिफ़ॉर्मेटरी इंग्लिश पब्लिक स्कूल रेलवे कॉलोनी के पूर्व प्रधानाध्यापक सत्यनारायण सिंह, संत अन्ना स्कूल कुरपनिया के अशोक पांडेय, मध्य विद्यालय पिछड़ी के भीम सिंह, विवेकानंद स्कूल जारंगडीह के पूर्व प्रधानाध्यापक आरपी सिंह, संत अंथोनी स्कूल जारंगडीह के जितेंद्र बेसरा, शिशु विकास विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका शशिबाला शर्मा, मोहम्मद असलम, कमलमती गुप्ता, रंभा सिंह, नयन कुमार बनर्जी, भावना कुमारी, सैयद सरफराज, संजीव कुमार, शशि शेखर, ममता सिंह, उमा बर्मन, श्वेता कुमारी, स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह के साजेश कुमार, विद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मी ललिता देवी, गौरी देवी आदि उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता समाजसेवी बृज बिहारी पांडेय, संचालन मोहम्मद असलम तथा धन्यवाद ज्ञापन राम अयोध्या सिंह ने की।
71 total views, 71 views today