प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज के सेवानिवृत चतुर्थ वर्गीय कर्मी चुना राम का बीते 5 अप्रैल को निधन हो गया। वे 72 वर्ष के थे।
जानकारी के अनुसार दिवंगत चुना राम का निधन 5 अप्रैल को बेरमो चार नंबर स्थित उनके आवास पर हो गया था। वे के. बी. कॉलेज बेरमो में एक जनवरी 1980 को योगदान दिए थे और 31 जनवरी 2013 को कॉलेज से सेवानिवृत हो गए थे। उनकी आत्मा की शांति के लिए 7 अप्रैल को कॉलेज परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया।
दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए आयोजित शोकसभा में कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति, डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डॉ साजन भारती, डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ शशि कुमार, डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ विश्वनाथ प्रसाद, डॉ सुशांत बैरा, प्रो. पी पी कुशवाहा, कॉलेज कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि कुमार यादविंदु, मो. साजिद, हरीश नाग, संतोष राम, आशा देवी, कलावती देवी, भगन राम, बालेश्वर यादव आदि शामिल हुए।
48 total views, 48 views today