प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी पेंशनर्स एसोसिएशन कार्यालय बोकारो थर्मल में 19 जनवरी को शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा डीवीसी के सेवा निवृत दो कर्मियों के मृत्यु होने के कारण आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार डीवीसी से सेवानिवृत स्वर्गीय एसएन विश्वकर्मा और स्व. डीके पोद्वार के निधन पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। शोक सभा में मुख्य रूप से केपी सिंह, एके देव, अवधेश सिंह, सुन्दर शर्मा, भागवत साव, राजेंद्र राम, भोला प्रसाद, आरपी सिंह, सरजु ठाकुर, पुष्प निरंजन सिंह इत्यादि शामिल थे।
139 total views, 1 views today