प्रहरी संवाददाता/बोकारो। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव एवं अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव कॉमरेड अतुल कुमार अंजान के निधन पर 3 मई को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित यूसीडब्ल्यूयू कार्यालय पर शोकसभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता वयोवृद्ध एटक नेता सीएस झा ने की।
आयोजित शोक सभा के अवसर पर एटक के वरीय नेता लखनलाल महतो ने कॉ अतुल कुमार अंजान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हमने एक जुझारू नेता कॉ खो दिया है। जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।
मौके पर सुजीत कुमार घोष, नवीन कुमार विश्वकर्मा, गणेश प्रसाद महतो, सुरेश प्रसाद, देवाशीष रजवार, रामविलास रजवार, खुबाली मंडल, परन महतो सहित दर्जनों कॉमरेड साथी मौजूद थे।
150 total views, 1 views today