जेसीएमयू क्षेत्रीय कमिटि का बैठक में क्षेत्रीय सचिव के निधन पर शोकसभा

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (जेसीएमयू) क्षेत्रीय कमिटि की एक अति महत्वपूर्ण बैठक 25 मार्च को बोकारो जिला के हद में स्टॉफ कॉलोनी कथारा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष लालधन मांझी ने की।

जेसीएमयू कथारा क्षेत्रीय कमिटि की संपन्न बैठक में मुख्य रूप से वर्ष 2022 के कटा हुआ मेंबरशिप रसीद शुल्क के साथ मार्च माह के अंत तक जोनल कमिटि के पास जमा करने, क्षेत्रीय सचिव के निधन हो जाने पर उनके रिक्त पद की देखरेख के लिए सचिव पद के चुनाव होने तक क्षेत्रीय अध्यक्ष को जिम्मेवारी सौंपने, आदि।

क्षेत्र में संगठन की स्थिति को मजबूत बनाये रखने के लिए क्षेत्र के सभी शाखाओं में क्षेत्रीय अध्यक्ष के देखरेख में हर माह बैठक करने सहित कई मुख्य ज्वलंत समस्याओं पर पहल करने का निर्णय लिया गया।

मौके पर बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित यूनियन के जोनल संयुक्त सचिव इकबाल अहमद ने कहा कि सभी आपस में तालमेल बना कर क्षेत्र में यूनियन को आगे बढ़ाने का काम करें। इसके लिए सभी को मेहनत करने की जरूरत है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष लालधन मांझी ने कहा कि किसी एक व्यक्ति से संगठन की स्थिति मजबूत नहीं हो सकती। इसकी मजबूती के लिए पदाधिकारी के नियत से नहीं, बल्कि सक्रिय सदस्य बनकर काम करना होगा।

बैठक में कथारा कोलियरी शाखा सचिव देवेन्द्र यादव, कथारा वाशरी सचिव सुरेश कमार, अध्यक्ष सरोधा मांझी, स्वांग कोलियरी शाखा सचिव भोला यादव आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर बैठक में काशी लाल तुरी, बबलू करमाली, हेमू यादव सहित कई यूनियन सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बैठक में आगामी 3 अप्रैल को दोपहर एक बजे क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक रखने का निर्णय लिया गया। बैठक के अंत में पूर्व क्षेत्रीय सचिव नागेश्वर करमाली के निधन पर उनके मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट की गई। बैठक का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन इकबाल अहमद ने किया।

 98 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *