प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में एक दैनिक अखबार के तेनुघाट के पत्रकार सह प्रोफ़ेसर अजीत कुमार सिंह का बीते 4 मई की रात निधन हो गया। जिसे लेकर तेनुघाट के पत्रकार गण द्वारा एक शोक सभा की गई।
शोक सभा को संबोधित करते हुए वरीय पत्रकार सह अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि दिवंगत अजीत सिंह जो कि बहुत ही कुशल पत्रकार थे। पत्रकारिता जगत में उन्होंने काफी ख्याति प्राप्त की। बीती रात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई।
उन्हें बोकारो बीजीएच ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। वे लगभग 65 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार उनके पैत्रिक स्थान रांची में उनके पुत्र के द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि दिवंगत पत्रकार सिंह अपने पीछे पत्नी संगीता रानी, पुत्र अश्विनी भार्गव, पुत्री रुचि कुमारी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। दिवंगत की भरपाई कर पाना काफी मुश्किल है। वे तेनुघाट डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर थे। उनकी पत्नी संगीता रानी तेनुघाट मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।
स्थानीय रहिवासियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की और दो मिनट का मौन धारण किया। शोक सभा में बिरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, शैलेश चंद्र, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, बैजनाथ शर्मा सहित कई गणमान्य मौजूद थे। वहीं पत्रकार संघ गोमियां ने सभा कर दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष कुलदीप कुमार, सचिव अनंत कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार एवं नागेश्वर, पंकज पांडेय, प्रशांत सिन्हा, जितेंद्र अग्रवाल, अनिल महतो, अमिताभ सिन्हा, बॉबी राज, संजय रवानी, रोशन प्रामाणिक, ओंकार नाथ मिश्रा, विजय कुमार साव, दीपक पासवान, जितेन्द्र कुमार ने श्रद्धांजलि दी।
वही उनके निधन पर तेनुघाट पंचायत की पूर्व मुखिया रेखा सिन्हा, मोहन प्रसाद श्रीवास्तव, तेज नारायण तिवारी, योगेंद्र पांडेय, सुजीत कुमार, दिनेश जयसवाल, रमेंद्र कुमार सिन्हा (निसु), वेंकट हरी विश्वनाथन, रतन कुमार सिन्हा, चंद्रिका यादव, अशोक यादव, गोलू कुमार, अंशु कुमार आदि ने भी शोक संवेदना प्रकट की है।
123 total views, 1 views today