प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) में बीते 2 फरवरी को झारखंड के सुपर स्टार डांसर एवं अभिनेता बंटी सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके चहेते उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि झारखंडी सुपर स्टार बंटी सिंह उर्फ गुरमीत का ब्रेन हेम्रेज के कारण असामयिक मौत हो गई थी। खबर की जानकारी मिलने से झारखंड के खोरठा एल्बम इंडस्ट्री के तमाम कलाकारो सहित आम जनों में शोक की लहर दौर गया।
विष्णुगढ़ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम (Program) में शामिल हुए झारखंड (Jharkhand) के खोरठा गायक एवं अभिनेता सौरभ ” दिवाना ” ने दो मिनट का मौन रखकर उनके तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर नमन किया। यहां उन्होंने कहा कि हमने एक अमुल्य हीरा खोया है।
बंटी सिंह कि मौत कलाकारी के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। उनकी कमी हम सभी कलाकारों को हमेशा खलेगी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके पुरे परिवार को सहनशक्ति प्रदान करें।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नीलु बाबु, दिलीप अरजरिया, तुलसी तलवार, उमेश दिवाना, प्यारा नरेश, तुलसी मेहता, नरेश कुमार, महेन्द्र महतो, सुन्दरा भाय आदि सैकड़ों कलाकारों ने मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
452 total views, 1 views today