प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में 14 फरवरी को पुलवामा के शहीदों की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया।
स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में पुलवामा में हुई आतंकी घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की गई। यहां विद्यालय के शिक्षकों तथा छात्रों द्वारा एक मिनट का मौन धारण कर घटना में शहीद सैनिको के प्रति सच्चे मन से श्रद्धांजलि दी गई।
ज्ञात हो कि, पुलवामा में हुए आतंकी हमले को आज 4 साल पूरे हो गए हैं। इस संदर्भ में स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी।
इस हमले में हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना को बहुत दु:खद बताते हुए प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने राष्ट्रहित में सब को एकजुट रहने के लिए प्रेरित किया।
123 total views, 1 views today