निदेशक के निधन से हम सभी ने एक बेहतर अधिकारी खोया- डीडीसी
एस.पी.सक्सेना/बोकारो (Bokaro)। उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद के अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में एक अक्टूबर को समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आईटीडीए, जमशेदपुर) के निदेशक अनीता सहाय के असमय निधन पर शोक सभा आयोजित किया गया। शोक सभा के दौरान अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, निदेशक डीआरडीए सादात अनवर, अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा 02 मिनट का मौन धारण करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि आईटीडीए विभाग के निदेशक अनीता सहाय का मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में कैंसर की जंग लड़ते हुए बीते 29 सितंबर को निधन हुआ है। असमय निधन से हम सभी ने एक बेहतर एवं कर्मयोगी अधिकारी को खोया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को दुखः सहने की शक्ति प्रदान करें।
248 total views, 1 views today