प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट बोकारो जिला (Jharkhand union of journalist Bokaro district) के अध्यक्ष सुभाष कटरियार की अगुवाई में पत्रकार दीपांकर डे की आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा की गई। मौके पर जेयूजे जिलाध्यक्ष कटरियार ने कहा कि दिवंगत दीपांकर डे जब भी मिलते हमेशा पत्रकार की हित में ही बाते करते रहते। उन्होंने पत्रकार जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।
शोक सभा की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता सह वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि दिवंगत दीपांकर डे एक जुझारू पत्रकार थे। वह हमेशा लोगों के सुख-दु:ख में शामिल होते थे। वह काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। उनका इलाज के दौरान रांची में मृत्यु हो गई। उनके आकस्मिक निधन से पत्रकार जगत में काफी शोक व्याप्त है। महासचिव मो. साबीर अंसारी ने कहा कि उनके मिलनसार स्वभाव के कारण ही लोग हमेशा उनसे खुश रहते थे। वह काफी हँसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे। उपाध्यक्ष जीवन सागर ने कहा कि दिवंगत डे की कमी बेरमो के पत्रकार जगत में हमेशा खलेगी। उनकी भरपाई को पूरा करना मुश्किल है। उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि आज के समय में दिवंगत दीपांकर डे जैसा व्यक्ति मिल पाना असंभव है। पत्रकार के रूप में उनकी अपनी एक अलग पहचान रहेगी। शोक सभा में वीरेंद्र प्रसाद, बैजनाथ शर्मा, शैलेश चंद्र, नवीन कुमार सिन्हा, अजीत सिंह, मोहित नन्दन, नितेश कुमार सहित कई पत्रकार शामिल थे।
259 total views, 1 views today