प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडेबाजार स्थित सीसीएल एडेड स्कूल शिशु विकास विधालय की शिक्षिका उमा बर्मन के पुत्र 24 वर्षीय सौरव मंडल के दुर्घटना में हुई आकस्मिक निधन पर 17 जनवरी को विधालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में सौरव के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
शोक सभा में विधालय के संरक्षक गिरिजा शंकर पांडेय, अध्यक्ष अफजल अनीस, सचिव सुबोध सिंह पवार, प्राचार्य राम अयोध्या सिंह, वरीय शिक्षक मो. असलम, नयन कुमार बनर्जी, शतीश्वर गोप, शैयद सरफराज हुसैन, रूपेश केशरी, संजीव कुमार, वरीय शिक्षिका शशि बाला शर्मा, रम्भा सिंह, ममता सिन्हा, कमलमती गुप्ता, पूजा कुमारी, निलम देवी, ललिता देवी, गुरूवारी देवी, गौरी देवी सहित कई गणमान्य तथा विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्रा शामिल हुए।
शिक्षिका पुत्र स्व सौरव मंडल के निधन पर झारखंड राज्य खाद्य आयोग की सदस्या शबनम प्रवीण, राकोमयू बोकारो करगली क्षेत्रीय अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, फुसरो नगर परिषद के उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह के प्रधानाध्यापक राम प्रवेश सिंह, आदि।
बेरमो कोआपरेटिव वर्कर्स, संडेबाजार के सचिव उज्जवल चक्रवर्ती, वरीय राजद नेता व् समाजसेवी अनवर आलम, राजद नेता गुलाम सरफूद्दीन, पूर्व प्रधानाधयापक चन्देशवर प्रसाद, बेरमो पूर्वी मुखिया पती दिनेश पांडेय, शालिनी नियोगी, मनोज पासवान, ममता चक्रवर्ती, तापस राय, खुशबू सिंह उर्फ पम्मी सिंह, नयन बनर्जी, चंदन बनर्जी सहित दर्जनों गणमान्य जनों ने शोक व्यक्त किया है।
253 total views, 1 views today