पत्रकार एकता मंच ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह के वरीय शिक्षक बीरमणि पांडेय की पत्नी के आकस्मिक निधन पर 22 फरवरी को विद्यालय परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
इसलिए अवसर पर कथारा स्थित अतिथि भवन परिसर में पत्रकार एकता मंच ने भी शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी तथा एक मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की।
जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम प्रवेश सिंह (School Headmaster Ram Prawesh Singh) ने उपस्थित छात्रों को घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के वरीय शिक्षक पांडेय कि धर्म पत्नी रेखा पांडेय अपने बड़े पुत्र के साथ बीते 19 फरवरी कि संध्या लगभग छह बजे बाईक से अपने मायके रामगढ़ जा रही थी।
इस दौरान सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर बीते 21 फरवरी को विद्यालय बंद रखा गया था। जबकि 22 फरवरी को शोकसभा के बाद विद्यालय के पठन-पाठन को पुन: स्थगित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।
इस अवसर पर शोकसभा में प्रधानाध्यापक सिंह के अलावा शिक्षक युगल किशोर झा, ज्योतिर्मय मंडल, अनीता सिंह, मुक्ता कुमारी, रीता कुमारी सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार पत्रकार एकता मंच के अध्यक्ष जगदीश महतो मास्टर की अध्यक्षता में अतिथि भवन परिसर में बैठक आयोजित कर मंच के कोषाध्यक्ष बीरामणि पांडेय की धर्म पत्नी की आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया।
इसलिए अवसर पर एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। मौके पर मंच के अध्यक्ष के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष एसपी सक्सेना, उपाध्यक्ष मो शाबीर अंसारी, चंद्रशेखर कुमार, सचिव बिजय कुमार सिंह, आरपी सिंह, नवीन कुमार सिन्हा, पवन कुमार सिंह, अविनाश कुमार उर्फ राजा, शंभू कुमार आदि पत्रकारगण उपस्थित थे।
226 total views, 1 views today