प्रहरी संवाददाता/गोमिया (बोकारो)। गोमिया प्रखंड के हद में होसिर पूर्वी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय होसिर में विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक चन्द्रदीप यादव के आकस्मिक निधन पर 16 दिसंबर को शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्रा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस संबंध में विद्यालय के सचिव सुजीत प्रसाद एवं प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद ने सेवानिवृत्त शिक्षक के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरल स्वभाव, मृदुभाषी व हंसमुख स्वभाव के स्व चन्द्रदीप यादव उच्च विद्यालय होसिर में वर्ष 1983 में अंग्रेजी भाषा के शिक्षक के रूप में अपना योगदान दिए थे।
वर्ष 2017 में वे सेवानिवृत्त हो गए थे। इस बीच वे कई वर्षों तक उच्च विद्यालय होसिर के प्रधानाध्यापक के पद पर भी कार्यरत रहें थे। कहा गया कि दिवंगत ने सेवानिवृत्त होने के बाद भी बच्चों को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते रहे है। साथ ही रहिवासियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए समाज सेवा में लगे रहे। कहा गया कि उनके आकस्मिक निधन से पूरा विद्यालय परिवार शोकाकुल है।
मौके पर विद्यालय के पूर्व सचिव अजित सहाय, शिक्षक दानवीर राम, हसमत अंसारी, विनोद महतो, राज आर्यन, पिंटू साव, संजीव कुमार, शिक्षिका आरती प्रसाद, सेलिना पूर्ति, कल्याणी प्रसाद, रूबी कुमारी, अंकित प्रसाद, प्रीतम प्रसाद, बेबी कुमारी सहित विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
77 total views, 2 views today