पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विद्यालय में शोक सभा आयोजित

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में राजकीय कृत +2 उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा में पहलगाम आतंकी हमले में हताहत हुए निर्दोष सैलानियों की मौत पर शोक सभा का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर के. कस्तूरीरंगन की मृत्यु, एन.जी.+2 उच्च विद्यालय पत्थरगामा गोड्डा की युवा पीजीटी शिक्षिका आरती कुमारी की कैंसर से मृत्यु एवं क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय चास बोकारो के लिपिक बिनोद कुमार के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिक्षकों ने आतंकवादी हमले में हताहत हुए निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या पर क्षोभ प्रकट किया एवं प्रभु से सभी सैलानियों के परिवारजनों को इस संकट की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

कहा गया कि मानवता के एकीकृत प्रयास से आतंकवाद का समूल नाश होकर रहेगा। शिक्षक सत्य, अहिंसा और पराक्रम का ज्ञान प्रदान कर देश को मजबूत करने का काम करते रहेंगे। संबोधित करते हुए झारखंड +2 शिक्षक संघ बोकारो के सचिव डॉ अवनीश कुमार झा ने दिवंगत अंतरिक्ष वैज्ञानिक पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्यश्री से सम्मानित प्रोफेसर के. कस्तूरीरंगन के योगदान के लिए उनको आदर पूर्वक याद किया एवं उन्हें महान आत्मा बताया। डॉ झा ने गोड्डा जिले की दिवंगत युवा पीजीटी शिक्षिका आरती कुमारी के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया।

इस अवसर पर उपस्थित इंटरमीडिएट कॉलेजों के शिक्षकों एवं +2 उच्च विद्यालय के स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों ने क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय चास में पदस्थापित लिपिक बिनोद कुमार के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया एवं उनके परिवारजनों की प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। मौके पर मूल्यांकन केंद्र निदेशक कुमारी सविता, +2 उच्च विद्यालय हरनाद के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार दत्ता, वरीय शिक्षक कंचन कुमार, धनंजय कुमार, राजीव रंजन तिवारी, अर्चना कुमारी, राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक एवं इंटरमीडिएट कॉलेजों के शिक्षक उपस्थित थे।

 47 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *