प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जनता मजदूर संघ कथारा क्षेत्रीय कार्यालय में 3 फरवरी को शोकसभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में जमसं के पूर्व सीसीएल जोनल अध्यक्ष सह पूर्व जेसीएससी सदस्य स्वर्गीय हरिशंकर बाबू को उपस्थित जनों ने श्रद्धांजलि दी।
जानकारी के अनुसार ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित जमसं कथारा क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित शोक सभा में यूनियन के सीसीएल जोनल सचिव ओम प्रकाश सिंह उर्फ़ टीनू सिंह, कथारा क्षेत्रीय सचिव कमोद प्रसाद, कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष रामेश्वर गोप, कथारा वाशरी परियोजना शाखा अध्यक्ष धनेश्वर यादव, आदि।
कथारा वाशरी परियोजना शाखा सचिव चेतलाल महतो, गोबिंदपुर परियोजना शाखा सचिव निखिल मिश्रा, विनय कुमार गुप्ता, हेमलाल गोप, सुरेश गिरी, दस्थरथ यादव, राजू सरकार आदि उपस्थित थे। यहां उपस्थित जनों ने स्व. हरिशंकर बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
99 total views, 1 views today