एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के खेतको में मोहर्रम के अवसर पर 29 जुलाई को घटित घटना को लेकर नावाडीह प्रखंड के हद में गोनियाटो ग्राम पंचायत में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस्लाहुल मुस्लमिन अंजुमन कमिटी एवं आम ग्रामीणो की ओर से स्थानीय इमामबाडा मे शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में खेतको मे पाक मुहर्रम मनाने के क्रम मे जो घटना घटी जिसमे मृतको के प्रति शोक संवेदना प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दुआ मांगी गई। साथ हीं घटना में घायल लोगों को स्वस्थ होने की कामना की गयी। पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की गई और धैर्य रखने व् कष्ट को सहन करने की हिम्मत प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गयी।
इस अवसर पर आयोजित शोक सभा में भाकपा बोकारो जिला प्रभारी कॉमरेड गणेश प्रसाद महतो, झामुमो नेता टेकलाल चौधरी, अंजूमन कमिटी के डॉ अब्दुल कासीम अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, मो. जानी बाबू, अब्दुल अंसारी, मो. युसुफ अंसारी, मो. जब्बार, रमजान अंसारी, अब्दुल हकीम, अब्दुल गफ्फार, सबिजन बीबी, जैबू निशा, मेरुन निशा, रोकैया खातून, नुरेशा खातुन, नाजीनन खातुन आदि उपस्थित थे।
158 total views, 1 views today