प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार की स्थिति अति जर्जर हो गया है। यह प्रवेश द्वार बड़े खतरे को आमंत्रित कर रहा है।
प्रस्तुत तस्वीर बयां कर रहा है कि मुख्य प्रवेश द्वार के ऊपरी भाग का छड़ सीमेंट को छोड़कर दिखने लगा है। इसकी मरम्मती की ओर न विभाग का अबतक ध्यान गया है, और न ही पंचायत की ओर से कुछ पहल हो रहा है।
बताया जाता है कि 28 दिसंबर को पेटरवार प्रखंड शिक्षा विभाग के कनीय अभियंता (जेई) सत्यनारायण हेंब्रम से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल कर शीघ्र ही विभागीय स्तर पर मुख्य द्वार को नए सिरे से मरम्मती की ओर पहल की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का खतरा उत्पन्न होने नहीं दिया जाएगा।
133 total views, 1 views today