हादसे में 15 नहीं 27 लोग हुए थे जख्मी
मुश्ताक खान/मुंबई। धारावी परिसर में आने वाले शाहू नगर पुलिस की हद में रविवार को एक एलपीजी सिलिंडर (LPG cylinder) ब्लास्ट हुआ था।
प्रथमिक जानकारी में 15 लोगों के घायल होने की बात सामने आई थी लेकिन ताजा आंकड़ा 17 बताया जा रहा है। स्थानीय जानकारों के मुताबिक इस दाहसे में जलने और झुलसने वालों के अलावा खुद को बचाने की कोशिश में कुछ लोगों के पैर टुटे हैं, व अन्य कई लोग ऐसे हैं जिन्हें मामुली चोटें आई है।
ऐसे लोग सायन हॉस्पिटल (Sion Hospital) जाने के बजाए निजी दवाखानों में अपना इलाज करा रहे हैं। दर असल सिलिंडर जिस गली में ब्लास्ट हुआ था, वह गली जरूरत से ज्यादा संकरी है। जिसके कारण लोग घटना स्थल से भाग नहीं पाये।
गौरतलब है कि शाहू नगर पुलिस स्टेशन कि हद में जस्मिन मिल रोड़ पर सुन्नी रज़ा मस्जिद गल्ली में सिलिंडर ब्लास्ट हुआ। यह इलाका भी धारावी परीसर में ही आता है। शाहू नगर व धारावी का पूरा क्षेत्र मनपा के जी नार्थ विभाग में स्थित है।
यहां के डीएमसी (DMC) हर्षद काले और वार्ड ऑफिसर किरण दिगावकर हैं। इन दोनों अधिकारियों का बड़ा नाम और रूतबा है। लेकिन यहां के बिल्डिंग एन्ड फैक्ट्री और मेंटेनेंस विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।
शाहू नगर पुलिस के अनुसार एलपीजी सिलिंडर में रिसाव को देखते हुए झोपड़ाधारक ने तीन मंजिले झोपड़े से सिलिंडर को नीचे फेंका ? यहां सवाल यह उठता है कि मनपा ने सिर्फ 18 फीट उंचे झेपडे बनाने की अनुमति दी है तो यहां तीन मंजिला झोपड़ा कैसे बना।
इसके अलावा यहां की तंग गलियों में बिजली के अव्यवस्थित तार खतरनाक हैं जो आने वाले किसी भी समय में लोगों की जान ले सकते हैं। बताया जाता है कि धारावी परिसर में मनपा के कुल 7 वार्ड हैं। इन सातों वार्डों में रहाइशी झोपड़ों के अलावा होटल और गोदाम भी तीन से चार मंजिले बने हैं। यह सब मनपा के अधिकारियों की देन है।
उल्लेखनीय है कि फिलहाल इस हादसे के शिकार लोगों का इलाज सायन अस्पताल में चल रहा है। लेकिन वहां से रिलिज होने के बाद उनके दवा-पानी और रोजी रोटी का क्या होगा।
क्या मनपा के भ्रष्ट अधिकारी पूरा करेंगे या? सवाल यह भी उठता है कि एलपीजी ब्लास्ट हादसे में महज 8 साल के सोनू जयसवाल को स्वस्थ्य होने में काफी समय लगेगा।
इसके अलावा 60 फीसदी से अधिक जलने वाले फिरोज (35 ), सोनू जयसवाल (8), शौकत अली (58), संतरा देवी जयसवाल (40), अनुज गौतम (28), प्रेम जयसवाल (32 ), अमीना बीबी शेख (27 ) जैसे कुल सात लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे में कुल 17 लोग जख्मी हुए थे।
बताया जाता है कि महापौर किशोरी ताई पेडणेकर ने घायलों से मिलने के बाद उनका इलाज पूरी तरह मुफ्त करा दिया है। लेकिन हॉस्पिटल से छुटने के बाद उनका इलाज कहां और कैसे होगा? क्या मनपा इसकी भरपाई करेगी या उसके भ्रष्ट अधिकारी , यह सब अनसुलझे सवाल हैं। जो कि मनपा के अधिकारियों की भष्ट्राचार की पोल खोलते हैं।
156 total views, 1 views today