एस. पी. सक्सेना/हजारीबाग (झारखंड)। हजारीबाग के पुलिस कप्तान के निर्देश पर विष्णुगढ़ पुलिस द्वारा 23 दिसंबर को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। उक्त अभियान बनासो-गोमिया मुख्य पथ पर कोनार डैम चौक के समीप चलाया गया, जिसमें दर्जनों दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का जियो टैग से फोटो लेकर पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया।
उक्त जानकारी विष्णुगढ़ थाना के सहायक अवर निरीक्षक संत कुमार पाठक ने दी। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी के नेतृत्व में उनके अलावा थाना कर्मी आनंद कुमार पाठक तथा विजय पांडेय द्वारा आए दिन हो रहे वाहन चोरी पर नकेल कसने को लेकर उक्त अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस क्रम में दो पहिया वाहन चालकों में बिना हेलमेट पहने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस तथा वाहन का अधिकृत प्रपत्र यथा रजिस्ट्रेशन, पोल्यूशन के अलावा दो से अधिक सवार वाहनों की जांच की गई, जबकि चार पहिया वाहन जांच में प्रपत्रों के अलावा वाहन चालक तथा सवार द्वारा सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करने वाले वाहन का फोटो लेकर मुख्यालय भेज दिया गया है।
54 total views, 54 views today