प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड राज्य परियोजना कार्यालय रांची एवं बोकारो जिला परियोजना द्वारा जारी आदेश-पत्र के आलोक में पेटरवार प्रखंड के हद में राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली में संचालित विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) का दो दिवसीय प्रशिक्षण का 14 अक्तूबर को विधिवत समापन किया गया।
इस अवसर पर उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह प्रबंध समिति के संयोजक राधेकृष्ण रजवार ने बताया कि सभी पदेन प्रतिनिधियों एवं सदस्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में एसएमसी से संबंधित सभी तरह के कार्यों को विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद शामिल थे।
वहीं विधिवत समापन के अवसर पर एचएम राधेकृष्ण रजवार सहित सहायक शिक्षक शैलेश कुमार खन्ना, प्रबंध समिति अध्यक्ष कपिलदेव कपरदार, उपाध्यक्ष गौरी देवी, मुख्तार आलम, डोमन रजवार, उर्मिला देवी, संजू देवी (सभी सदस्य), सोनाली कुमारी (बाल संसद) शिवचरण कपरदार (सहायक अध्यापक प्रतिनिधि) सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।
175 total views, 1 views today