विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां के मध्य दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का 29 अप्रैल को समापन हो गया। समापन के अवसर पर गायत्री परिवार की महिलाओं द्वारा कथावाचको के लिए विदाई गीत प्रस्तुत की गयी।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमिया मोड़ के समीप स्थित मध्य दुर्गा मंदिर में बीते 26 अप्रैल से आरंभ होकर चार दिवसीय गायत्री यज्ञ 29 अप्रैल को विधिवत समापन किया गया। कथावाचकों ने इस दौरान श्रद्धालुओं को समाज के उत्थान के लिए बातें कहीं। वक्ताओं ने कहा कि चरित्र ही मानव की सर्वश्रेष्ठ संपदा है।
चरित्र की रचना संस्कारों से होती है और संस्कार की रचना विचार के अनुसार होता है। इसलिए मनुष्य को अपने विचार हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए। अंतिम दिन समापन के पूर्व गायत्री परिवार से जुड़ी महिलाओं द्वारा कथावाचको के लिए नम आँखों से विदाई गीत प्रस्तुत की गयी। इस दौरान सभी श्रद्धालु भावुक हो उठे और फूलों की वर्षा के साथ कथावचकों की विदाई दी।
तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच मुख्य रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर आये अमर सोनी ने कथा वाचक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और समाज से गायत्री परिवार से जुड़ने की अपील की। मौके पर राज कुमार यादव, केशव प्रजापति, शंकर स्वर्णकार, महेश स्वर्णकार, ललित यादव, द्वारका रवानी, रामेश्वर पासवान, ओम किंकर, अरविंद नायक सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
466 total views, 2 views today