शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे हुए टोली को दी गयी भावपूर्ण विदाई
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में पिछरी स्थित श्रीनर्मदेश्वर रुद्र मंदिर प्रांगण में अखिल विश्व गायत्री महापरिवार पिछरी शाखा के तत्वावधान में बीते 6 मार्च से आयोजित चार दिवसीय 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का 9 मार्च को समापन हो गया। महायज्ञ का समापन शांतिकुंज हरिद्वार से आये आगंतुक टोली की विधिवत विदाई कर किया गया।
गायत्री परिवार द्वारा आयोजित इस 24 कुण्डीय हवन के साथ ही महायज्ञ में कई संस्कार भी संपन्न किया गया। महायज्ञ में गायत्री परिवार बेरमो और गोमियां शाखा के महिला, पुरुष सदस्यों ने आयोजन में बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई।
महायज्ञ के समापन के अवसर पर 9 मार्च को हरिद्वार शांतिकुंज से पधारे हुए पांच सदस्यीय टोली की विदाई में झारखंड प्रदेश जोन प्रभारी रामनरेश प्रसाद सपत्नीक, रांची उप जोन प्रभारी एस. पंडित, विनय बर्नवाल (फुसरो), डेगलाल महतो सहित माल्यार्पण एवं पगड़ी रस्म अदा करने में पूर्व सरपंच रतन कुमार मिश्रा, मुकेश मिश्रा, मनोज मिश्रा, नारायण चौधरी, अनिल मिश्रा आदि शामिल थे। गायत्री महापरिवार द्वारा महायज्ञ को सोल्लास व् निर्विघ्न संपन्न करने के लिए हर तबके के रहिवासियों के सहयोग के लिए कृतज्ञता व्यक्त किया गया।
137 total views, 1 views today