व्यवहार न्यायालय में पांच दिवसीय मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव कार्यक्रम का समापन

पांच दिनों में कुल 22 पारिवारिक मामलों का आपसी समझौते के आधार पर निष्पादन

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड उच्च न्यायालय एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार कुटुंब न्यायालय गिरिडीह एवं अतिरिक्त कुटुंब न्यायालय गिरिडीह में लंबित पारिवारिक मामलों के निष्पादन हेतु मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव का आयोजन बीते 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित किया गया। आयोजन मध्यस्थता केंद्र जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह द्वारा किया गया।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम के समापन के अवसर पर 9 दिसंबर को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह सौरव कुमार गौतम ने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीणा मिश्रा के आदेशानुसार गिरिडीह न्याय मंडल के सभी प्रशिक्षित मध्यस्थों को प्रतिनियुक्त किया गया था।

उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव कार्यक्रम के लिए प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अरविंद कुमार पांडेय एवं अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश अतिरिक्त कुटुंब न्यायालय अजय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा कुल 282 पारिवारिक मामलों को चिन्हित कर भेजा गया था।

प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय एवं अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय गिरिडीह के द्वारा इन 5 दिनों में लगातार पक्षकारों को मोटिवेट कर उनके मामलों के निष्पादन कराने की दिशा में सार्थक पहल किया गया।

जिनमें से पक्षकारों की आपसी सहमति के आधार पर इन 5 दिनों में कुल 22 मामलों का निष्पादन इस स्पेशल ड्राइव में दोनों पक्षों की आपसी सहमति एवं सुलह-समझौते के आधार पर प्रतिनियुक्त विद्वान मध्यस्थों के द्वारा किया गया।

इस दौरान कई दंपतियों के आपसी मनमुटाव एवं विवाद को निष्पादित करते हुए उनके पारिवारिक जीवन को बचाया गया एवं खुशी पूर्वक पति पत्नी ने अपने सारे गिले-शिकवे को भुलाकर पुनः अपने दांपत्य जीवन को एक साथ बिताने का संकल्प लेते हुए न्यायालय से विदा हुए।

इस स्पेशल ड्राइव कार्यक्रम में प्रशिक्षित मध्यस्थ कामेश्वर प्रसाद यादव, गिरीश प्रसाद, श्यामदेव राय, राम रतन शर्मा, उर्मिला शर्मा, रेनू वर्मा, उदय मोहन पाठक, कमलेश्वर शिवमूर्ति, अनिल कुमार, साजदा खातून, डॉक्टर विद्या भूषण एवं अरुण कुमार शर्मा के द्वारा संबंधित मामलों का निष्पादन दोनों पक्षकारों की सहमति से किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय गिरिडीह अरविंद कुमार पांडेय एवं अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश सह अतिरिक्त कुटुंब न्यायालय गिरिडीह अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ-साथ सभी प्रतिनियुक्त विद्वान मध्यस्थों, आदि।

गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ के विद्वान अधिवक्तागणों, कुटुंब न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी गण, प्रतिनियुक्त पारा लीगल वॉलिंटियर्स एवं उपस्थित पक्षकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 216 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *