खाद उपलब्धता एवं कालाबाजारी की शिकायत की जांच करेगी निगरानी समिति
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। उर्वरक की कालाबाजारी एवं महंगे दाम पर बेचे जाने पर रोक लगाने, डीएपी के साथ नैनो यूरिया देने पर रोक लगाने, खाद की उपलब्धता एवं वितरण की जांच कराने की मांग 9 सितंबर को समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के हद में ताजपुर प्रखंड कार्यालय में आहुत उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में सदस्यों ने किया।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पुनम देवी तथा संचालन कृषि पदाधिकारी वीरेन्द्र पासवान ने किया। मौके पर बतौर अतिथि बीडीओ मनोज कुमार (BDO Manoj Kumar), सीओ सीमा रानी, बीसीओ रीना रानी, निगरानी समिति सदस्य भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, आदि।
किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, भाकपा के रामप्रीत पासवान, जदयू के विनोद पासवान, रंजीत कुमार सिंह, किसानश्री संतोष कुमार सिंह, एटीएम मारूतिनंदन शुक्ला, रंजीत कुमार रंजन, किसान सलाहकार विकास कुमार आदि उपस्थित थे।
बैठक में किसान ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने बीच ताजपुर बाजार में सभी उर्वरक उपलब्ध रखने, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, खाद दर से अधिक की वसूली पर रोक लगाने, डीएपी के साथ जबरदस्ती नैनो यूरिया किसानों को देने पर रोक लगाने की मांग की।
खाद संकट की शिकायत आने पर अधिकारियों की उपस्थिति में निगरानी समिति द्वारा खाद दुकानों की जांच कराने, दोषी पाये जाने पर दुकानदारों पर कार्रवाई करने, जरूरतमंद किसानों को जरूरत का ही खाद आपूर्ति करने, आगामी रबी फसल को देखते हुए भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध रखने के निर्णय के साथ ही बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।
153 total views, 1 views today