एस.पी.सक्सेना/बोकारो। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नावाड़ीह अंचल परिषद द्वारा 11 मार्च को कॉमरेड ईश्वर ठाकुर की श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता को बासुदेव महतो (Basudev Mahato) ने किया। इस अवसर पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी आत्मा की शांति के लिए सम्मान देते हुए एक मिनट का मौन धारण किया गया।
ज्ञात हो कि कॉ ईश्वर ठाकुर ने नावाड़ीह प्रखंड (Navadih block) के हद में महँथ की सौकड़ो
एकड जमीन के आन्दोलन मे अहम भूमिका निभाई थी। जिससे आज क्षेत्र के गरीब, हरिजन, आदिवासी रोजी रोटी के लिये खेती -गृहस्थी कर रहे हैं। कॉ ठाकुर हमेशा मजदूर, किसानों, बेरोजगरों के लिये जीवन्त पर्यंत संघर्ष किया। धर्म निरपेक्ष विचारो के होने के कारण सभी वर्गो, सभी धर्मावलंबियों के बीच काफी लोक प्रिय थे। उन्होंने अपने निवास से एक बालिका उच्च विद्यालय की स्थापना की थी,जो आज पुर्ण रुप से सरकारी स्कूल का स्वरुप ले चुका है।
श्रद्धांजलि सभा में सर्वसम्मति से कहा गया कि कॉ ईश्वर ठाकुर की श्रद्धांजलि सभा प्रत्येक साल मनाया जायेगा। सभा में धन्यवाद ज्ञापन कॉ नुनुच्ंद महतो ने किया। इस अवसर पर बोकारो जिला सचिव कॉ पंचानन महतो, भाकपा झारखंड राज्य परिषद सदस्य कॉ गणेश प्रसाद महतो सहित कॉ महेंद्र मुंडा, कॉ रशीद अंसारी आदि ने सम्बोधित किया।
238 total views, 1 views today