रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में चास स्थित जिला समाज कल्याण शाखा मिशन वात्सल्य द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्थान प्लेस ऑफ सेफ्टी संप्रेक्षण गृह तथा सहयोग विलेज बाल गृह में 20 फरवरी को डीसीए कंप्यूटर व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
इस संबंध में सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बाल देख-रेख संस्थानों में आवासित बालकों के बाहर जीवन यापन की तैयारी (यथाशीघ्र 14 वर्ष के पश्चात या मामले के अनुरूप निर्धारित) बालक, बालिकाओं के पुर्नवास एवं देखभाल हेतु ऑफ्टर केयर कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु व्यवसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों के कल्याण एवं पुर्नवास/उद्यमशीलता सहायता प्रदान करने हेतु कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सहयोगिनी संस्था द्वारा संचालित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बच्चों को व्यवहारिक तथा लिखित प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण उपरांत सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
इस दौरान प्रशिक्षक मो. जमील अंसारी, प्लेस सेफ्टी के रिजवान अंसारी, अनिल महतो, बलजीत कौर, गौशूल अहमद तथा सहयोग विलेज के ओमप्रकाश कुमार, सोनी कुमारी, गायत्री कुमारी, रोहित कुमार, चंकी पांडेय, रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
34 total views, 3 views today