रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के पोंडा पंचायत स्थित ठाकुरपोंडा सामुदायिक भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सहयोग से सहयोगिनी संस्था की ओर से यहां लाह की चूड़ी बनाने का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 11 मई को किया गया। इस दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नाबार्ड के डीडीएम फिलमोन बिलुंग ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं के सूक्ष्म उद्यम विकास के तहत इस प्रशिक्षण में 15 दिनों तक लाह की चूड़ी बनाने का तकनीक सिखाया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी महिलाओं को रोजगार में यह सत्र काफी उपयोगी सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ेंगी। साथ हीं कहा कि नाबार्ड द्वारा बोकारो जिले में ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसमें स्थानीय बैंक, सरकारी संस्था तथा स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पोंडा पंचायत के मुखिया हारू रजवार ने कहा कि सहयोगिनी द्वारा कसमार प्रखंड में महिलाओं के लिए स्वरोजगार तथा सशक्तिकरण के लिए इस प्रकार का प्रशिक्षण काफी कारगर सिद्ध होगा तथा महिलाएं रोजगार से जुड़ेंगी।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद स्थानीय बैंक तथा फाइनेंसियल संस्थाओं से जुड़कर महिलाएं ऋण प्राप्त कर सकते हैं और अपने पैर पर खड़ा हो सकती है। सहयोगिनी की सचिव कल्याणी सागर ने कहा कि संस्था द्वारा बोकारो जिले में महिला सशक्तिकरण सहित बाल विवाह के मुद्दे को लेकर विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है।
समापन कार्यक्रम में संस्था के निदेशक गौतम सागर, सुषमा देवी, सुरजमनी देवी, कुमारी किरण, मंजू देवी, ममता देवी, नीलम देवी, शीला देवी, सुशीला देवी, सोनी देवी, अनिता देवी, रिंकी देवी व अन्य महिलाएं उपस्थित थी।
166 total views, 1 views today