एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां क्षेत्र में सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा डीएवी स्वांग के छात्रों के सौजन्य से चलाये जा रहे स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का समापन 12 मई को किया गया।
लगातार डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग के विद्यार्थियों द्वारा शारीरिक शिक्षक एस. एन. राय के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। आज उक्त अभियान गोमियां प्रखंड के हद में हजारी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया।
जिसमें स्कूली बच्चों ने सही ढ़ंग से कृषि करने, वेस्ट मैनेजमेंट, वाटर हार्वेस्टिंग, कचड़े द्वारा बायो गैस प्लांट बनाने तथा कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं को रहिवासियों को सहज तरीके से समझाया।
कहा गया कि ग्रामीण जीवन को अल्प संसाधनों में भी उत्कृष्ट जीवन जीने के तरीके पर मंथन कर सफल बनाया जा सकता है।अब तक यह कार्यक्रम स्वांग सिन्गली टोला, गोमियां +2 हाई स्कूल, स्वांग दक्षिणी पंचायत क्षेत्र के स्वांग बस्ती, स्वांग कांटा घर के समीप स्थित गांधीग्राम तथा पलिहारी पंचायत में स्थित गोमिया मोड़ में सफल रुप से आयोजित किया जा चुका है।
इसमें विद्यालय के 12वीं के छात्र प्रथम कुमार, वरुण कुमार, आनंद मोहन तथा अदिति लाल ने मुख्य भूमिका निभाई। इस अवसर पर रहिवासियों को स्वच्छता तथा स्वास्थ्य से जुड़े अन्य पहलुओं के प्रति जागरूक किया गया।
समापन कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय मुखिया तारामनी देवी, सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार, वार्ड सदस्य शशी शंकर प्रसाद, ललिता देवी, जलसहिया अन्नु देवी, हजारी के ग्रामीण रहिवासी कौशल किशोर प्रसाद, शनी कपूर प्रसाद, राजपति प्रसाद, बुलबुल देवी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
उक्त कार्यक्रम सीसीएल कथारा क्षेत्र के आह्वान पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाया गया। डीएवी स्वांग के प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार शर्मा ने भी रहिवासियों से स्वच्छता के नियमों का पालन करने की अपील की है।
316 total views, 1 views today