रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के खुदीबेड़ा में संकुल स्तरीय होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर डूमर कुदर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सचिव बिद्धेश्वर महतो, हीसीम उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सचिव रामकृष्ण मुंडा, चोडा प्राथमिक विद्यालय के सचिव मनीष जायसवाल, प्राथमिक विद्यालय पाड़ी के सचिव हरि कुमार देव, प्राथमिक विद्यालय कोतोगड़ा के उमेश मेहता, पीरगुल के सचिव पंकज जयसवाल, भंडारडीह नव प्राथमिक विद्यालय के सचिव प्रहलाद महतो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझलाडीह के सचिव संतोष शर्मा, खिज्ररा प्राथमिक विद्यालय के लखन लाल महतो, डूमरडीह नव प्राथमिक विद्यालय के सचिव नागेश्वर मांझी, झुमरा प्राथमिक विद्यालय के सोमर महतो, साधन सेवी निरंजन महतो, राजाराम महतो आदि उपस्थित थे। यहां भव्य तरीके से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
29 total views, 29 views today