आपसी समन्वय के साथ उपचुनाव की तैयारियों को करें पूर्ण-उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर जिला (Deoghar district) निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 18 फरवरी को समाहरणालय सभागार में आगामी विधान सभा उपचुनाव के सफल आयोजन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त (Deputy commissioner) द्वारा क्रिटीकल पोलिंग स्टेशन, वलनरेब्लिटी मैपिंग एवं सिक्युरिटी डिप्लाॅयमेंट प्लान से संबंधित किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निदेशित किया कि उप चुनाव की तैयारियों को लेकर हम सभी को अलर्ट मोड में रह कर कार्य करने की जरूरत है। ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
उपायुक्त ने उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु इसकी तैयारी को जल्द हीं दुरूस्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जितने भी अति संवेदनशील, संवेदनशील या सामान्य बूथ हैं, उन सभी बूथों पर अधिकारी अपने स्तर से भ्रमण कर वहां की व्यवस्था से अवगत होते रहें। उपायुक्त ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करेंगे, ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने घरों से निकल कर मतदान बूथों पर आयें और मतदान करें। साथ हीं जो भी अतिसंवेदनशील, संवेदनशील या सामान्य बूथ है, वहां अभी से हीं निगरानी कर सुरक्षा के प्रारूप तैयार कर लें। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि क्रिटिकल पाॅलर स्टेशन को ध्यान में रखते हुए भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी वैसे क्षेत्रो का भ्रमण कर अभी से हीं खाखा तैयार कर लें, ताकि वैसे चिन्हित जगहों पर माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा निरीक्षण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की तैयारी सबसे महत्वपूर्ण है। सभी मतदान केन्द्रों को अभी से हीं दुरूस्त किया जाय, ताकि चुनाव के दौरान पोलिंग अधिकारी, सुरक्षाकर्मी तथा अन्य लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। रूट चार्ट तथा डिटेल कम्यूनिकेशन प्लान पर अभी से हीं कार्य करने की जरूरत है। उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि साफ-सुथरे माहौल में चुनाव सम्पन्न हो, इसके लिए हम सभी को मिलकर पूरी ईमानदारी से कार्य करना होगा।
उपायुक्त ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निदेशित किया कि अभी से हीं चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले या अपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों को चिन्ह्ति कर लें एवं शांतिपूर्ण मतदान व बेहतर विधि व्यवस्था हेतु अभी से सभी जगहों का भ्रमण कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि संचार और यातायात की सुढृढ़ व्यवस्था हेतु अभी से हीं क्षेत्र भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार कर लें। बैठक के दौरान उपायुक्त भजंत्री द्वारा निदेशित किया गया कि जल्द से जल्द फलाईंग स्काॅवयड टीम का गठन कर उन्हें अपने क्षेत्र में सक्रिय करें। साथ हीं चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी संबंधित थाना, चेक-नाका पर पूरी तरह सक्रिय रह कर वहां हो रही गतिविधियों पर पैनी नजर बनायें रखें। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर को निदेशित किया कि वे कल्स्टर बूथों पर अपनी पैनी नजर बनाये रखें। उपायुक्त ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को निदेशित किया कि चुनाव से जुड़ी सभी प्रकार की व्यवस्थाओं हेतु जिला मुख्यालय को सूचित करें।
बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निदेशित किया कि जितने भी थाने किसी न किसी सीमा को जोड़ते हैं, वो पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे। साथ हीं आस-पास के जिले के थानों के सम्पर्क में रहेंगें। साथ हीं इन चेक-नाकों पर प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल पूरी तरह से सक्रिय रहेंगें। उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील व संवेदनशील जगहों पर अभी से भ्रमण कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लें एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी कर शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। साथ हीं सभी थाना प्रभारी चुनाव से जुड़े सभी लंबित केस को शीघ्र निष्पादित कर लें। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि वैसे चिन्ह्ति जगह जहां साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया जाता रहा हो, उन जगहों पर विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम सुनिश्चित किया जाय। बैठक में उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर योगेन्द्र प्रसाद, प्रशिक्षु आईएएस संदीप मीणा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देवघर विकास चन्द्र श्रीवास्तव, उप निर्वाचन पदाधिकारी विशालदीप खलखो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधुपुर वशिष्ठ नारायण, साइबर डीएसपी नेहा बाला, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

 229 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *