कोविड-19 वैक्सीन के संदर्भ में सभी तैयारी ससमय पूरी करें-उपायुक्त

कोविड-19 जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
वैक्सिनटर्स को दें ट्रेनिंग, आधार संरचना को करें मजबूत-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/पलामू(झारखंड)। कोविड-19 के संभावित वैक्सिनेशन के संदर्भ में विभिन्न गतिविधियों के सुचारू कार्यान्वयन, निगरानी एवं अनुश्रवण के लिए जिला टास्क फोर्स (District Task Force) की बैठक 28 नवंबर को पलामू उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने विशेष निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सिनेशन के संदर्भ में वैक्सिन्स को प्राप्त करने से लेकर उसे व्यक्ति को देने तक की सभी व्यावधानों का पहचान कर तैयारी सुनिश्चित करें। वैक्सिन के रख-रखाव एवं उसके केन्द्र तक ले जाने की समुचित तैयारी की कार्य योजना तैयार रखें। बैठक में उपस्थित डीपीएम ने जानकारी दी कि सरकार से अब तक प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सिन दी जानी है। इसके लिए अब तक बनाये गए डाटाबेस के अनुसार 7500 व्यक्तियों की सूची बना ली गयी है। जिसमें हेल्थ वर्कर्स, आईसीडीएस की सेविका, सहायिका सहित कुछ निजी अस्पतालों के कर्मी शामिल हैं। बाकी निजी अस्पतालों द्वारा अपने कर्मियों की सूची उपलब्ध नही कराई जा रही है। उपायुक्त ने निजी अस्पतालों से जल्द से जल्द अपने कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कर्मियों की सूची आ जाने से वैक्सीनेशन के पहले चरण में कुल कितने लोगों को वैक्सीन देनी है ये स्पष्ट हो जाएगा, जिससे वैक्सीन देने में आसानी होगी।
मौके पर उपस्थित डॉ अनिल कुमार ने बताया कि जिले में अभी 14 कोल्ड चैन मैनेजमेंट सिस्टम मौजूद है। जहां एक बार में 50 हज़ार से अधिक वैक्सीन का स्टोरेज किया जा सकता है। इसके अलावा जिले में 2 हज़ार 127 वैक्सीन कैरियर उपलब्ध है। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के वैक्सीन आने पर जिले में कोल्ड चैन मैनेजमेंट के अधिकतम कैपेसिटी को यूटिलाइज करना है। इसके अलावा उपायुक्त ने जिले में वैक्सीन देने वाले सभी वैक्सिनटर्स को जल्द से जल्द ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि आमजन में भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए सही जानकारी की व्यापक प्रचार-प्रसार आमजनों के बीच सुनिश्चित करें। हमारा उद्देश्य सरकार के जन-कल्याणकारी व्यवस्थाओं को आमजनों तक ससमय पहुंचाना है। इसमें किसी भी तरह की कोताही किसी भी स्तर से बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने जनता के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने की बात कही।
कोविड-19 के संभावित वैक्सीनेशन के संदर्भ में जिला टास्क फोर्स के बैठक के दौरान उपायुक्त शशि रंजन के अलावा उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, डॉक्टर एमपी सिंह, डॉक्टर अनिल कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य दीपक कुमार, यूनिसेफ एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद थे।

 185 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *