प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ऑपोजिट एक किराने की दुकान में बीते 4-5 अगस्त की रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के दरवाजा का ताला तोड़कर दुकान में रखे सामानों की चोरी कर ली। साथ ही दुकान में रखा गल्ला से नगद 3 हजार रुपए भी चोरी कर ली।
घटना के संबंध में किराना दुकान के मालिक पवन कुमार झा ने बताया कि वह रोज की तरह दुकान बंद कर बीते 4 अगस्त की रात 10 बजे अपने घर सोने चले गए।
दूसरे दिन 5 अगस्त की सुबह जब वे दुकान आये तो देखा कि दुकान का ताला टूटा पड़ा है। साथ ही दुकान में रखा सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। जांच करने पर पाया कि दुकान में चोरी कर ली गई है। तुरंत इसकी सूचना गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव को दी।
दुकान मालिक पवन कुमार झा ने बताया कि उनकी दुकान में रखें 20 लीटर पेट्रोल, 10 पैकेट सिगरेट का डब्बा, चॉकलेट की 5 बोतल, गल्ला में रखा नगद 3 हजार रुपए, 10 बिस्किट की पैकेट सहित अन्य सामान की जिसका लागत मूल्य लगभग 10 हजार रुपए की बताई जा रही है गायब है।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों से गुवा में नाबालिक छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दुकानों में चोरी की बात आसपास के रहिवासियों द्वारा कही जा रही है। यह छोटे-छोटे बच्चे नशा पान को लेकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
510 total views, 1 views today