ओएनजीसी अधीनस्थ कंपनियों के खिलाफ थाना में शिकायत

प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के गोमियां प्रखंड के हद में कई वर्षो से कार्यरत ओएनजीसी (ONGC) अधीनस्थ कंपनियों के खिलाफ रहीवासियों ने गोमियां थाना में शिकायत दर्ज कराया है। मौके पर स्थानीय मुखिया समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार हजारी पंचायत के अंबाटोला गांव के रहिवासियों ने गोमियां थाना में 3 फरवरी को लिखित शिकायत देते हुए कहा कि हमारे खेती योग्य भूमि में समतलीकरण करने के लिए बड़े-बड़े पत्थर को जमीन पर बिछा दिया गया है एवं गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए जहां-तहां खेती योग्य भूमि को कोड कर छोड़ दी गयी है।

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा ने ओम साईं कोटेक कंपनी के साइड इंचार्ज संजय ठाकुर एवं रहीवासियों के बीच सुलह वार्ता करवायी, जिसमें कंपनी के इंचार्ज ठाकुर ने समतलीकरण करने के लिए जो पत्थर लगाए थे उसे फेंकने की बात कही।

साथ ही जेसीबी मशीन (JCB Machine) से कोडी गई मिट्टी को समतलीकरण करने की बात स्वीकार की। इस संबंध में रहिवासियों ने कहा कि रास्ते से भारी वाहनों के गुजरने के कारण पक्की सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। अगर सड़क मरम्मती नहीं कराई जाती है तो रहिवासी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

मौके पर पंचायत के निवर्तमान मुखिया चंद्रदीप पासवान, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष लुदु मांझी, भाजपा (BJP) नेता गन्दौरी राम, रामकिशुन रविदास, बबलू यादव, अमित पासवान, सुरेंद्र राज, बंटी उरांव समेत दर्जनो रहिवासी मौजूद थे।

 676 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *