बीएसएल में सांसद की पहल पर बनी शिकायत निपटारा कमेटी-गोप

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो स्टील सिटी प्लांट (बीएसएल) के कोक ओवन स्थित कोक साइट पर 2 मई को मजदूर दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सेल कर्मियों और ठेका मजदूरों की बैठक की गयी।

उक्त बैठक को संबोधित करते हुए जनता मजदूर सभा के महासचिव साधु चरण गोप ने कहा कि धनबाद सांसद ढुलू महतो जन समस्याओं को लेकर पूरी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बोकारोवासी, सेल कर्मी और ठेका मजदूर बिना झिझक अपनी समस्याएं सांसद के समक्ष रखें। वे आपकी समस्या समाधान के लिए तत्पर है।

गोप ने बताया कि ठेका मजदूरों के शोषण से मुक्ति दिलाने हेतु सांसद की पहल पर बीएसएल में चार सदस्यीय शिकायत निपटारा कमेटी बनाई गई है, जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक आईआर कर रहे हैं। पीड़ित मजदूर इस समिति को अपनी लिखित शिकायत दे सकते हैं। उन्हें छंटनी का डर नहीं होगा, यह प्रबंधन ने भी स्पष्ट किया है।

उन्होंने कहा कि प्लांट के अंदर मजदूरों की स्थिति उनकी वेशभूषा से जाहिर होता है, उन्हें न्याय और सम्मान देना जरूरी है। इसी क्रम में सांसद के प्रयास से बीएसएल ने दो सर्कुलर जारी किए है। बीपीएससीएल से भी जल्द सर्कुलर जारी होने की संभावना है। बैठक में कई वरिष्ठ कर्मी आदि उपस्थित थे।

 61 total views,  61 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *