प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद के सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद ने 27 दिसंबर को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए जरूरतमंदो की शिकायतें सुनी।
बताया जाता है कि जनता दरबार में जिले के लाहबनी धैया से आए एक व्यक्ति ने बताया कि उनके पुत्र का बीपीएल कोटा में चयन हो चुका है। चार-पांच महीने गुजर जाने के बाद भी विद्यालय द्वारा पुत्र का नामांकन नहीं किया जा रहा है। वहीं पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले से आयी बुजुर्ग महिला ने बताया कि बाघमारा अंचल में उनकी रैयती जमीन है।
जिस पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध रूप से जबरन कब्जा किया जा रहा है। बैंक मोड़ से आए एक फरियादी ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को बताया कि सबलपुर मौजा में उनकी पैतृक जमीन है। जिस पर वहां के एक दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से दखल कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।
जनता दरबार में झरिया से आए व्यक्ति ने कहा कि वार्ड 46 गोलकडीह में हर घर नल जल योजना के तहत पेय जलापूर्ति सुनिश्चित करनी थी, लेकिन अब तक किसी भी घर में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इसके अलावा जनता दरबार में पड़ोसी द्वारा जबरन घर को नुकसान पहुंचाने, दाखिल खारिज नहीं होने, पेयजलापूर्ति नियमित करने सहित अन्य आवेदन दिया गया।
42 total views, 42 views today