सतर्कता जागरुकता के तहत शिशु विकास विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल द्वारा चलाये जा रहे सतर्कता जागरुकता अभियान के तहत बोकारो जिला के हद में बीएंडके क्षेत्र द्वारा क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में 29 अगस्त को बेरमो प्रखंड के हद में सीसीएल अनुदानित शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार में सतर्कता जागरुकता अभियान के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उक्त आयोजन के मुख्य अधिकारी बीएंडके क्षेत्र के विभागाध्यक्ष पीएंडपी कुमार सौरभ ने बताया कि जीवन में हर कदम सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चाहे किसी भी स्तर पर हो, उसे हर हाल में रोका जाना चाहिए। इसलिए बच्चों को बचपन से ही भ्रष्टाचार से बचने और इससे दूर रहने की सीख देने की जरूरत है।

मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक अधिकारी पी.एन. सिंह, क्षेत्रीय सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार, कार्यालय अधीक्षक शिव शंकर सोनी के अलावे विद्यालय के वरीय शिक्षक व परीक्षा विभागाध्यक्ष मो. असलम, कमलमती गुप्ता, वरीय शिक्षक नयन कुमार बनर्जी, प्राचार्या उमा बर्मन के अलावा दर्जनों शिक्षक- शिक्षिका तथा शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे। उक्त जानकारी विद्यालय के निदेशक रामअयोध्या सिंह ने दी।

 98 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *