प्रहरी संवाददाता/मुंबई। हिंदी दिवस के अवसर पर कांदिवली पूर्व के हनुमान नगर में झोपड़पट्टी में रहकर पढ़ाई करने वाले बच्चों की भाषण, नृत्य, गीत-संगीत और वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई जिसमे कांदिवली पूर्व के स्कूलों में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
भिरगू यादव ट्रस्ट द्वारा संचालित ज्ञानतारा अकादमी इंग्लिश हाईस्कूल की ओर से बुधवार को हिंदी दिवस के अवसर पर भाषण, नृत्य, गीत-संगीत, एकल अभिनय, वाद-विवाद, ड्राइंग स्पर्धा और चेस कॉम्पटीशन का आयोजन से किया गया।
हर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा इन स्पर्धाओं में भाग लेने वाले हर छात्र-छात्रा को प्रोत्साहन देने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया।
उनकी प्रतिभा का सामने लाने के लिए हर साल 14 सितंबर को ज्ञानतारा अकादमी परिसर में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। स्थानीय नगरसेवक और मुंबई महिला कांग्रेस की अध्यक्ष डॉ. अजंता यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में शायरा गीतकार पूनम विश्वकर्मा उपस्थिति थी। उन्होंने भाषण प्रतियोगिता का विषय कन्या भ्रूण हत्या रखने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया और कहा कि कन्या भ्रूण-हत्या समाज के माथे पर कंलक है। इसे किसी भी कीमत पर रोका जाना चाहिए और कन्या भ्रूण हत्या का अपराध करने वाले लोगों को कठोर सज़ा का प्रावधान किया जाना चाहिए।
226 total views, 1 views today