एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार के पुर्व जिला उपायुक्त (डीसी) रहे आईएएस राजीव कुमार की चतरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा से इस सीट पर रोचक मुकाबला हो गया है। चतरा लोकसभा क्षेत्र में जन संम्पर्क अभियान तेज किए हैं राजीव कुमार। वे आम जनों से भी मिल रहे हैं। राजीव कुमार के चुनाव लड़ने की घोषणा से चतरा लोकसभा क्षेत्र की राजनीतिक तपिस अभी से ही बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार लातेहार में पूर्व में रहे डीसी राजीव कुमार द्वारा बीते 22 मार्च को लातेहार जिला के हद में चंदवा में चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की। इसके बाद उक्त लोकसभा क्षेत्र के चौंक चौराहों मे चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
पूर्व डीसी के कुशल व्यवहार और सभी से घुल-मिल जाने के कारण क्षेत्र के रहिवासी इन्हें काफी पसंद करते हैं। इनके चुनाव लड़ने की घोषणा से चतरा लोकसभा क्षेत्र की राजनीतिक तपिस बढ़ गई है।
इस बार चतरा लोकसभा सीट मे मुकाबला रोचक हो गया है। यदि इन्हें किसी गठबंधन की ओर से टिकट मिला तो मुकाबला जबरदस्त होगा। टिकट नहीं मिला तो यदि ये निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तब भी त्रिकोणीय मुकाबला होने की प्रबल संभावना बनती दिख रही है।
राजीव कुमार के चुनाव लड़ने से जानकार अभी से ही मंथन कर नफा नुकसान की जोड़ घटाव करने में लग गए हैं। पिछले चुनाव में मुकाबला एकतरफा था। इस बार राजीव कुमार के इंट्री होने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। वे बीते एक सप्ताह से चतरा लोकसभा क्षेत्र में जन संम्पर्क अभियान तेज किए हुए हैं। इस दौरान वे आम जनों से मिल रहे हैं।
ज्ञात हो कि, चतरा लोकसभा क्षेत्र के लिए राजीव कुमार नये नहीं हैं। डीसी रहते हुए उन्होंने पिछड़े और अंतिम पायदान पर खड़े गांव मुहल्लों के लिए कई कल्याणकारी काम किए हैं। इस लिए अन्य संभावित उम्मीदवारों से राजीव कुमार की साफगोई और रहिवासियों के लिए काम करने की पहचान है।
हालांकि, एनडीए ने अभी इस सीट से अपने कैंडिडेट के नाम की घोषणा नहीं की है। पार्टी अभी भी उम्मीदवारों के नामों पर विचार ही कर रही है। इंडिया गठबंधन ने भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान अबतक नहीं कर पाई है। उम्मीद जताई जा रही है कि अब होली पर्व के बाद ही चतरा लोकसभा सीट से इंडिया और एनडीए गठबंधन अपने – अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी। इस बार तस्वीर जो दिख रही है इससे यह लग रहा है कि मुकाबला आसान और एक तरफा होने वाला नहीं है।
116 total views, 1 views today