प्रतियोगिता में लीला जानकी, मिथिला अकादमी, श्रीअय्यपा विद्यालय के बच्चे शामिल
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले के विभिन्न स्कूलों में 13 जनवरी को सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत चित्रकला, स्लोगन, भाषण, वाद विवाद और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा सभी शिक्षण संस्थानो में कार्यक्रम करवाने का निर्देश के तहत आयोजित किया गया था।
जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में जिले के अलग-अलग स्कूलों यथा लीला जानकी पब्लिक स्कूल पेटरवार, मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार, श्रीअय्यपा पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच सहित अन्य विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर आधारित तीनों प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। उन्होंने अपने-अपने अंदाज में यातायात जागरूकता का संदेश दिया। निबंध लेखन के लिए आदर्श यातायात थीम रखी गई थी। इस प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं ने थीम के अनुसार निबंध लेखन किया।
इसके बाद यातायात नियमों के पालन को लेकर चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर छात्र-छात्राओं ने आकर्षक चित्र बनाए। किसी ने हेलमेट पहनकर बाइक चलाते हुए युवक का चित्र बनाया, तो किसी ने दुर्घटना से होने वाले नुकसान पर आधारित चित्र बनाया। साथ हीं यातायात संबंधित चिन्ह अंकित किया गया था।
29 total views, 2 views today