स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बच्चों के बीच प्रतियोगिता

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र (CCL B&K Area) के करगली स्थित ऑफिसर क्लब (Officer Club) में 27 जून को स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला, निबंध तथा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया। यहां मुख्य अथिति बीएंडके जीएम एमके राव मौजूद रहे।

इस अवसर पर बीएंडके क्षेत्र के कई स्कूलों के बच्चों ने प्रतियोगिता में शिरकत की। प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना था।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक रंगोली तथा चित्रकला बनाया गया। निबंध में भी बच्चों ने अपनी अनूठी छाप बिखेरी। रंगोली प्रतियोगिता में संत अन्ना स्कूल के सोनम कुमारी और परी कुमारी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। द्वितीय पुरस्कार चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल के रूबी कुमारी और शेखर कुमार को दिया गया।

तृतीय पुरस्कार शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार के संजना कुमारी और रेणुका कुमारी को दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में संत अन्ना हाई स्कूल के सक्षम कुमार को प्रथम, चिल्ड्रन पैराडाइज विद्यालय के चंदन कुमार तथा तृतीय पुरस्कार शिशु विकास विद्यालय के सोहना प्रवीण को दिया गया।

वही चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संत अन्ना हाई स्कूल के अंशु कुमारी, द्वितीय पुरस्कार संत अन्ना हाई स्कूल के खुशबू कुमारी तथा तृतीय पुरस्कार शिशु विकास विद्यालय के मुसीका कौशल को दिया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल होने वाले तमाम बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

निखिल अखौरी ने बताया कि बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए चित्रकला, निबंध और रंगोली प्रतियोगिता में शामिल करने वाले शिक्षकों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जीएम एमके राव ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पिछले 8 वर्ष से स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। आप सभी स्वस्थ रहें तथा दूसरों को भी स्वच्छ रहने हेतु प्रेरित करें।

इससे अनेक प्रकार की बीमारियों से निजात मिलेगी। मौके पर स्टाफ ऑफिसर पीएंडपी के सत्यार्थी, स्टाफ ऑफिसर पर्सनल राजीव कुमार, स्टाफ ऑफिसर सर्वे एसके मजूमदार, सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी, पर्सनल ऑफिसर विश्वास वत्स तथा प्रेक्षा मिश्रा, यूनियन प्रतिनिधि गजेंद्र प्रसाद सिंह और सुजीत घोष उपस्थित थे।

 153 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *