अनुकंपा समिति ने छह की नियुक्ति के लिए की अनुशंसा

जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में अनुकंपा समिति की बैठक में 10 मामलों पर सुनवाई

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में 3 दिसंबर को जिला अनुकंपा समिति की बैठक की गयी। बैठक में कुल 10 मामलों पर सुनवाई की गई। जिसमें छह मामलों में नियुक्ति की अनुशंसा की गयी।

अनुशंसा समिति की बैठक में अपर समाहर्ता, स्थापना उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) बेरमो, भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर), जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीएसओ), जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपायुक्त व् समिति के अन्य सदस्यों ने क्रमवार सभी मामलों की गहनता से समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने आवेदक द्वारा किए गए आवेदन, अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, जाति/आय/आवासीय/चरित्र प्रमाण पत्र एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी, उनकी एनओसी एवं संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों की जानकारी ली। उपायुक्त ने विभागों से अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए कुल 10 मामलों पर सुनवाई की और स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी निर्देश दिया।

जानकारी के अनुसार बैठक में जिला अनुकंपा समिति के समक्ष जिला विकास शाखा का एक मामला, अनुमंडल कार्यालय चास का एक, पुलिस विभाग का एक मामला, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बोकारो कार्यालय का 2 मामला, राज्य-कर संयुक्त आयुक्त विभाग का एक मामला, झारखंड सशस्त्र पुलिसबल चार का एक मामला, शिक्षा विभाग का 3 मामला प्रस्तुत किया गया था।

इस क्रम में सभी आहर्ता पूर्ण करने और जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन कर कुल 5 मामलों पर सुनवाई करते हुए आवेदकों की अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए समिति ने अनुशंसा की। उपायुक्त ने इस बाबत स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

5 मामलों में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बोकारो कार्यालय से संबंधित विकास कुमार एवं अमित कुमार का दो मामला और झारखंड सशस्त्र पुलिस बल चार बोकारो से संबंधित रविंद्र मांझी का एक मामला, अनुमंडल कार्यालय चास से संबंधित रेखा देवी का एक मामला, राज्य-कर आयुक्त कार्यालय से संबंधित नीरज कुमार का एक मामला शामिल था।

वहीं, एक अन्य मामले में उच्च न्यायालय झारखंड रांची के पारित आदेश के आलोक में जिला अनुकंपा समिति में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु पुर्नविचार करने के नवीन कुमार, अनुसेवक, जिला विकास शाखा बोकारो के मामले पर सुनवाई करते हुए लगभग 17 वर्षों से चल रहे मामले का निष्पादन किया गया।

बैठक में जिला उपायुक्त ने सभी बिंदुओं पर समिति सदस्यों की उपस्थिति में सुनवाई की। उन्होंने संबंधित अभ्यर्थी से मामले की जानकारी ली और सर्व सहमति से समिति ने तृतीय वर्ग के पद पर नियुक्ति की अनुशंसा की। मौके पर जिला स्थापना शाखा के कर्मी आदि उपस्थित थे।

 32 total views,  32 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *