प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शासकीय अर्द्धशासकीय शिक्षक अशिक्षक कर्मचारी समन्वय समिति के महाराष्ट्र के घटक संगठनों के पदाधिकारियों ने 21 अप्रैल 2023 को समिति के साथ पुरानी एवं नई पेंशन योजना के तुलनात्मक अध्ययन के लिए बैठक की।
इस बैठक में अध्ययन समिति ने 9 मई 2023 से पहले संगठन की लिखित राय दर्ज करने को कहा है। यह जानकारी शिक्षक भारती के कार्याध्यक्ष एवं महाराष्ट्र राज्य तथा सुकाणू समिती सदस्य सुभाष किसन मोरे ने दी है।
समन्वय समिति में घटक संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक 27 अप्रैल 2023 को होगी. शिक्षक भारती की ओर से इस बैठक में पुरानी और नई पेंशन योजना का तुलनात्मक अध्ययन किया जाना है और पुरानी पेंशन के अनुसार सभी लाभ प्राप्त करने के संबंध में एक लिखित फीडबैक प्रस्तुत करना है।
शिक्षक भारती के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से विनम्र अनुरोध है कि वृद्ध पेंशन के संबंध में अपनी राय, जानकारी एवं कोई भी सुझाव मुझे मेरे व्यक्तिगत व्हाट्सएप नंबर पर भेंजे। दिनांक 27 अप्रैल 2023 की बैठक में पुरानी पेंशन (Old Pension) के संबंध में शिक्षक भारती की ओर से आप सभी से सुझाव एवं प्रतिक्रिया एकत्रित कर लिखित फीडबैक प्रस्तुत करना संभव होगा। लेकिन कृपया 26 अप्रैल तक अपनी प्रतिक्रिया भेजें।
283 total views, 1 views today