अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के राहर दियारा गांव के बिन्द टोली में 20 अप्रैल को रसना सेवा संस्थान की राहर दियारा इकाई के तत्वाधान में कम्युनिटी हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुंबई के डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह की उपस्थिति में ग्रामवासियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी और उन्हें स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया गया। इस अवसर पर बच्चें, बूढ़े, कमजोर और बीमार रहिवासियों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिला।
यहां संस्थान के अध्यक्ष रोहित कुमार ठाकुर. सचिव जीयेन बाबू, कोषाध्यक्ष अरबिंद कुमार गुप्ता एवं संस्था के तमाम सदस्यों यथा चंदन कुमार, सुखेर मुंडा, पुतन राय व मीना कुमारी ने बताया कि इस संस्थान को टीम भावना से सभी मिलकर आगे सुचारू पूर्वक काम करते रहेंगे। उन्होंने संकल्प लिया कि इस संस्थान के माध्यम से समाज में जागरूकता एवं भलाई का कार्य करते रहेंगे। मुफ्त स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ गांव के गरीब छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री संस्थान के माध्यम से वितरण किया गया।
34 total views, 34 views today